रायगढ़ – कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने छत्तीसगढ़ में जहां इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह शुक्रवार को रायगढ़ आए थे। उन्होंने रायगढ़ के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 का आंकड़ा पार करने का दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अनेक योजनाएं शुरू की। जिससे छत्तीसगढ़ की छवि बदल गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में आर्थिक संपन्नता बढ़ी है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने जब यहां सत्ता संभाली थी,उस दौरान सात वनोपज खरीदे जाते थे,आज 67वनोपजों की खरीदी की जा रही ही।
धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया, बिजली बिल आफ, गौठान योजना जैसी कई योजनाएं चलाई। इन पांच वर्षों में प्रदेश सरकार की योजना नजीर बन गई, अन्य प्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ माडल अपनाने कहा गया। पीएम ने भी गोधन योजना की तारीफ की। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के द्वारा 15 दिनों में 17 नई घोषणा की गई है। जिसमें धान खरीदी से लेकर केजी से पीजी तक नि: शुल्क शिक्षा देने का संकल्प व्यक्त किया गया है। उन्होंने सरकार आने पर जातीय जनगणना करने की बात कही।
भाजपा कुछ भी कहती हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल और एक मुश्त बोनस उल्लेख होने की बात पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा कुछ भी कहती है,उन पर कौन विश्वास करता है। हालांकि कांग्रेस के शराबबंदी की घोषणा के सवाल पर उन्होंने सीधे कह दिया केंद्र सरकार शराबबंदी कर दे तो हम भी शराबबंदी कर देंगे। गंगाजल लेकर शराबबंदी करने का संकल्प लिए जाने पर उन्होंने बात पलटते हुए कहा दिया कि प्रक्रिया चल रही है वक्त लगेगा।