दुर्ग – विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकनों की जांच अब पूरी हो चुकी है। दुर्ग जिले की बात करें तो यहां विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए। पाटन विधानसभा क्षेत्र से अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं, उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 2 आवेदन होने के कारण निरस्त किया गया।
पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। वहीं भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ।