कोरबा – जिले में पाली थानांतर्गत ग्राम परसदा स्थित खेत में धान की फसल काटने किसान पहुंचे थे। किसान उस वक्त दहशत में आ गए जब उन्होंने खेत के बीचों बीच एक मगरमच्छी को घूमता हुआ देखा गया, मगरमच्छ को देखते ही उनके होश उड़ गए।
इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यु कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया। मगरमच्छ रेस्क्यु कर बिलासपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया। ग्राम परसदा कोरबा और बिलासपुर जिले के सरहदी गांव है जहां से खुंटाघाट जलाशय लगा हुआ है। वहीं से मगरमच्छ के गांव में पहुंचने की बात कही जा रही है। बहरहाल, मगरमच्छ के सफल रेस्क्यु से सभी ने राहत की सांस ली है।