Home छत्तीसगढ़ सट्टे के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, सट्टा किंग गिरफ्तार, 38...

सट्टे के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, सट्टा किंग गिरफ्तार, 38 लाख से ज्यादा कैश बरामद

29
0

जगदलपुर – सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बस्तर पुलिस ने की है। पुलिस ने सट्टे के बड़े खाईवाल के पास से लाखों रुपये बरामद किए हैं। साथ ही करोड़ों का लेखाजोखा भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है  कि आरोपी सट्टे के कारोबार में बड़ा सरगना है जिसका कनेक्शन देश के बड़े शहरों तक है। मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है कि पुलिस ने आरोपियों से इतना कैश बरामद कर लिया कि मामला दर्ज करते वक्त नोटो को जमाने और गिनने में उनके हाथ दर्द करने लगे।

मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के संजय बाजार इलाके में ऑनलाइन सट्टा खेला खिलाया जा रहा है इसके बाद कोतवाली टीआई लीलाधर राठौर ने एक टीम बनाकर इतवारी बाजार में रेड मारकर  38 लाख 63 हजार 200 रूपये नकद व सट्टा पर्ची बरामद किया है।