रायपुर / भानुप्रतापपुर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। राहुल गांधी 28 और 29 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे 28 अक्तूबर को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया।
भाजपा लोगों के साथ अन्याय कर रही है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपके साथ बीजेपी अन्याय कर रही है। पहला कदम आपके लिए जाति गणना है , उसके बाद पूरे देश को पता चल जाएगा ओबीसी की जनसंख्या कितनी है। राहुल ने कहा कि प्रेस वाले कभी सवाल नहीं पूछ सकते, मीडिया के लोगों से राहुल ने कहा कि आप सवाल पूछिए मोदी जी आप जाति गणना से क्यो डरते हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस जैसे ही सरकार में आएगी हम जाती गणना कराएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि किसान की जेब मे पैसा आता है उस पेसा का इस्तेमाल वो गांव में करता है, गांव की अर्थव्यवस्था बनती है। अडानी विदेशों में खर्चा करता है मकान खरीदता है। राहुल गांधी ने कहा कि बिजली बिल हमने हाफ किया कि आपके जेब मे पैसा आए। बीजेपी के लोग कहते है पिछड़ों की सरकार चलाते हैं, ओबीसी की सरकार चलाते हैं अच्छा ओबीसी की सरकार चलाते है तो जाती गणना से क्यो डरते हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी अपने भाषण में जाति गणना का बात क्यो नहीं करते। आज के हिंदुस्तान में जितनी भागीदारी ओबीसी वर्ग की होनी चाहिए नहीं है, देश के ओबीसी युवाओं को ये बात छुपाना चाहते हैं।
सरकार अदाणी के लिए काम करती है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की, मजदूरों की, बेरोजगारों की मदद करती है। उनकी (भाजपा ) सरकार अदाणी की मदद करती है। खदान अदाणी को दिए जाते हैं पोर्ट अदाणी को दिए जाते हैं। जम्मू कश्मीर जाइए सेब का बिजनेस अदाणी के हाथ में है। बाजपा के लोग उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं, हम देश के गरीब आदिवासी, दलितों के लिए काम करते हैं। राहुल ने आगे कहा कि हम मनरेगा लाए उन्होंने बेकार बताया।
सरकार चलाने के दो ही तरीके- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं किसी भी सरकार को देखो दो ही तरीके होते हैं। एक तरीका सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओ, दूसरा तरीका गरीब लोगों की मदद करो। यही दो तरीके हैं तीसरा तरीका कोई नहीं है।
राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केन्द्र की मोदी सरकार पर दमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी जो वादे किए है उनको हम पूरा करेंगे। खुशी से मैं कहता हूं जिस काम को बीजेपी ने कहा था नहीं किया जा सकता उसको दो घंटे में पूरा किया गया।
राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
राहुल गांधी ने कहा पिछले चुनाव में दो तीन बड़े वादे किए थे वह पूरे किए हैं। कर्जा माफ किया गया और बिजली बिल हाफ किया गया।
सीएम ने भाजपा पर बोला हमला
प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ी में अपने भाषण की शुरुआत की। सीएम बघेल ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा और पूर्व की रमन सिंह की सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। टीएस बाबा ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस सरकार द्वारा किए गये कार्यों का बाखान किया। इस दौरान उन्होंने जनता से दोबारा कांग्रेस को वोट देने की बात कही।
कांग्रेस ने पूरे किए वादे
दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। दीपक बैज ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस ने जो भी वादा जनता से किया था सारे वादे पूरे किये हैं।
दीपक बैज ने भी सभा को किया संबोधित
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। दीपक बैज ने बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल को कुशासन बताया।
01:09 PM, 28-OCT-2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भानुप्रतापपुर पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भानुप्रतापपुर पहुंचे इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी मौजूद हैं, कांकेर जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद है। कुछ देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी।
01:02 PM, 28-OCT-2023
रायपुर पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चरणदास महंत ने उनका गर्मजोशी से के साथ स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से ही कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए।
12:35 PM, 28-OCT-2023
आम जनता से भी रू-ब-रू होंगे राहुल गांधी
अपने दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी पूर्व सीएम रमन सिंह के जिले राजनांदगांव में चुनावी हुंकार भरेंगे। कांग्रेस ने कांकेर विधानसभा सीट से शंकर ध्रुव को, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को और भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को, कवर्धा से मोहम्मद अकबर को उम्मीदवार बनाया है। इन सभी क्षेत्रों में राहुल गांधी जनसभा करेंगे। वो आम जनता से भी रू-ब-रू होंगे।
11:43 AM, 28-OCT-2023
राहुल गांधी के दौरे का शेड्यूल
- 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर आयेंगे।
- दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे।
- 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में और दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में सभा को संबोधित करेंगे।