रायपुर – विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भूपेश सरकार ने किसानों पर दांव खेला है। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3200 रुपए देने का वादा करने के बाद अब कर्जमाफी का वादा किया गया है। जी हां खुद सीएम भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे।विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव खेला है। सीएम भूपेश बघेल ने फिर किसानों की कर्जमाफी करने का ऐलान किया है।
चुनावी घोषणा पत्र में ये वादे हो सकते हैं शामिल
- किसानों का कर्ज माफ
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
- 76 फीसदी आरक्षण
- जातिगत जनगणना
- 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
- धान का मूल्य 3200 रुपए किया जाएगा