सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से फिर घोषणा की जा रही है कि हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों का ऋण माफी करेंगे जिस तरह से हम पिछली बार किया था
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी. राजस्थान के सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा सक्ति जिले में किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तो वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का वादा
दरअसल, चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. पार्टी के नाता जनता से मिल रहे हैं और वादे भी कर रहे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल जनता को संबोधित करते दिखे. इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह 20 क्विंटल धान खरीदेंगे और साथ ही लाखों परिवारों को आवास देंगे.
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिली थी. इस बार जिन 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी, उसमें से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी को दो सीटें और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट मिली थी. बाद में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने दो और सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था. 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भी सीएम भूपेश बघेल फिर से कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस ने 2018 में हुए चुनाव में 68 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. तो वहीं बीजेपी को 15 सीट पर जीत मिली थी. जबकि जेसीसी(जे) और बसपा को पांच और दो सीट मिली थी. मौजूदा समय में कांग्रेस विधानसभा में 71 विधायक हैं और उसने आगामी चुनाव में 75 सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है.