मुंबई – महाराष्ट्र के बीड जिले में एक आदिवासी महिला का सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ते वीडियो सामने आया है. पीडि़त महिला का आरोप है कि आष्टी के भाजपा विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धस के लोगों ने रविवार (15 अक्टूबर) को उसके साथ मारपीट की. वो भी उन लोगों के साथ भिड़ गई. इस दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए. विरोध करने पर आरोपी वहां से भागने लगे. महिला बिना कपड़ों के ही सड़क पर दौड़कर उनका पीछा करने लगी.
पीडि़त ने विधायक की पत्नी समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि भाजपा विधायक की पत्नी अपने गुंडों की मदद से उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहती है. जिस जमीन पर प्राजक्ता धस दावा कर रही हैं, वह 60-70 साल से उनके परिवार के पास है.
बीजेपी विधायक ने सभी आरोपों को खारिज किया
घटना के दिन महिला अपने पति और बहू के साथ खेत में चारा लाने गई थी. तभी राहुल जगदाले और रघु पवार वहां आए और मारपीट करने लगे. महिला ने खुद का बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. हालांकि, विधायक सुरेश धस ने अपनी पत्नी के ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला झूठा है. वे बहुत जल्द इस पर विस्तार से बात करेंगे.
विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
बीड के आश्ती पुलिस थाने में भाजपा विधायक सुरेश धास की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धास, राहुल जगदाले और रघु पवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354B, 323, 504, 506, 354A, 34, और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.