Home छत्तीसगढ़ उदंती अभ्यारण से बडी खबर – जब शिकारी तेन्दुआ खुद शिकार हो...

उदंती अभ्यारण से बडी खबर – जब शिकारी तेन्दुआ खुद शिकार हो गया….

336
0

शेख हसन गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र इदागांव से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है, हिसंक वन्य प्राणी तेन्दुआ जब दुसरे वन्य प्राणी के शिकार करते खुद शिकार हो गया, तेन्दुआ का शव वन विभाग को लगभग तीन से चार दिनों बाद पता चला है जो एक बडी सवाल है ।

मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र इदागांव के ईकोसेंटर के समीप कक्ष क्रमांक 1219 में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ बीजा के पेड़ के दो बडे बडे शाखाओं के बीच में फंसे मृत हालत में मिला जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य वन्य प्राणी बंदर वगैराह के शिकार करते समय यह तेन्दुआ फंस गया और निकल नही पाया जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी वन विभाग को लगने पर आज रविवार को विधिवत पोस्टमार्डम कर दंह संस्कार किया गया है।