Home छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप केस: ED ने 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में...

महादेव सट्टा एप केस: ED ने 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश किया 8 हजार से अधिक पन्नों का आरोप पत्र

43
0
महादेव सट्टा एप मामले में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 14 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में अपराधिक परिवाद को पेश किया है। ईडी का यह अपराधिक परिवाद करीब दस हजार पन्नों का है। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले को 6 हजार करोड़ का बताया है।

रायपुर/भिलाई  – महादेव सट्टा एप मामले में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 14 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में अपराधिक परिवाद को पेश किया है। ईडी का यह अपराधिक परिवाद करीब दस हजार पन्नों का है। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले को 6 हजार करोड़ का बताया है। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि प्रारंभिक तौर पर 41 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने अदालत में 9084 पन्ने का परिवाद पेश किया है। इनमें अपराधिक परिवाद 197 पन्नों का जबकि इससे संबंधित अभिलेख 8887 पन्नों का है। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।

ये आरोपी शामिल
ईडी ने अपराधिक परिवाद में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल,चंद्रभूषण वर्मा,सतीश चंद्राकर,अनिल धमानी,सुनील धमानी,विशाल आहूजा,धीरज आहूजा,पूनाराम वर्मा,शिव कुमार वर्मा,यशोदा वर्मा और पवन नत्थानी का नाम बतौर आरोपी शामिल है। इनमें चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर,अनिल धमानी और सुनील धमानी इसी मामले में न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल में बंद हैं।

पूरक परिवाद भी होगा होगा 
ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडेय ने बताया है कि नियमों के अंतर्गत इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के 60 दिन के भीतर चालान पेश किया जाना जरूरी है। मामले की जांच जारी है। विवेचना के अनुरूप पृथक से परिवाद पेश किया जाएगा।