छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। कांग्रेस की सूची को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सााव ने कहा कि ले देकर 30 सीटों पर टिकट फाइनल हुआ है। आठ विधायकों का टिकट काट दिया गया है। साव ने आगे कहा कि सरकार की विफलता का ठीकरा सिटिंग विधायकों पर फोड़ा गया है। छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ वातावरण है प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।
साव ने कहा कि कांग्रेस ने फिर से उन्हीं लोगों को टिकट दिया है जिन्होंने पूरे पांच साल घोटालेबाजों का समर्थन किया है। ये छत्तीसगढ़ के खजाने में हुई लूट में सहभागी बने हैं। गरीबों के हक के पैसे को खाया है जनता तो इंतजार कर रही थी इन्ही सब को टिकट मिले और जनता अब इन्हे सबक सिखाएगी।
साव ने कहा कि यह चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने वाले और छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोगों के बीच एक युद्ध है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के लोगों के सपनों को तोड़ने वाले और सपनों को पूरा करने वालों के बीच एक युद्ध है। साव ने कहा कि अपने प्रत्याशियों की घोषणा नवरात्रि के दिन कर अपने आप को सनातन प्रेमी बताने वालों के कृत्य जनता देख देख रही है।