चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू, सुरक्षा के तहत जनता से यातायात पुलिस की अपील
रायपुर में यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। रायपुर पुलिस की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक कुल 2 हजार 414 ड्राइवर पर चालानी कार्रवाई करते हुए 17 लाख 7 हजार 200 रुपए समन शुल्क परिशमन किए गए हैं।
रायपुर – छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार्य संहिता लागू होने के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड पर हैं। राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। रायपुर पुलिस की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक कुल 2 हजार 414 ड्राइवर पर चालानी कार्रवाई करते हुए 17 लाख 7 हजार 200 रुपए समन शुल्क परिशमन किए गए हैं।
राजधानी में यातायात एक बड़ी समस्या बन रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में रिंग रोड नंबर एक और सर्विस रोड के किनारे कब्जा करके यातायात बाधित कर रहे भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही यातायात पुलिस एक्शन मोड पर हैं। यातायात थानों से अलग-अलग टीम बनाकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से अब तक 22 गाड़ियों से पदनाम पट्टीका निकलवाया गया है, 35 बुलेट पर अनाधिकृत साइलेंसर लगाने पर कार्रवाई और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले 58 ड्राइवर पर कार्रवाई की गई है।