Home छत्तीसगढ़ जो हाल जोगी का हुआ, वही सीएम भूपेश का होगा – रविशंकर...

जो हाल जोगी का हुआ, वही सीएम भूपेश का होगा – रविशंकर प्रसाद

18
0

रायपुर – पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो हाल अजीत जोगी का हुआ, वही हाल सीएम भूपेश बघेल का भी होगा। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अभी लिस्ट जारी नहीं हुई है। लग रहा है मुख्यमंत्री कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा कि नहीं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 31 ओबीसी को टिकट दिया है। 30 आदिवासी भाई- बहनों को टिकट दिया गया है। 10 अनुसूचित जाति वर्ग को टिकट दिया गया है। 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है। पहली बार चुनाव लड़ रहे लोग को 41 और युवाओं को 34 टिकट दिया गया। कुल मिलाकर 85 लोगों को टिकट दिया गया है। देश में सबसे अधिक सांसद ओबीसी सांसद बीजेपी के ही हैं। सबसे अधिक विधायक भाजपा के हैं। 11 मंत्री केंद्र में ओबीसी समाज से हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी समाज से हैं।

‘पवन खेड़ा बिना होमवर्क के बात करते हैं’
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार में जिस प्रकार से जाति जनगणना हुई है, वहां जानबूझकर पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज की संख्या कम की गई है। वह रोज धरना -प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें कांग्रेस के भ्रष्टाचार को एक्सपोज करने की जरूरत नहीं है। सत्ता में आने पर हम कार्रवाई करेंगे। पवन खेड़ा के बयान कि बीजेपी राजर्धम का पालन नहीं करती है पर कहा कि वो बिना होमवर्क के बात करते हैं। सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या भूपेश बघेल ने अडानी का सहयोग नहीं किया है। हमारे पास सारे कागजात हैं। पीएम मनमोहन  सिंह के समय में ऑस्ट्रेलिया में एक लाख करोड़ का पूंजी निवेश हुआ था। उस समय वह क्या कर रहे थे? ममता बनर्जी ने 5 हजार करोड़ का पूंजी निवेश किया है, राजस्थान में 5000 करोड़ का पूंजी निवेश किया गया है, जब केरल में सब कुछ ठीक है तो पवन खेड़ा को बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में सब गड़बड़ है क्या? कांग्रेस डबल स्टैंड अपनाती है, जो की बहुत ही गलत है।

‘राहुल गांधी पहले अपने दादी से सीखें’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी का एक बयान है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। हमें जात-पात से ऊपर उठना होगा? उनकी मृत्यु के 5-7 साल पहले का यह उनका बयान है, तो राहुल गांधी पहले अपने दादी से सीखें, जिनके जिनके पारिवारिक प्रभाव के कारण वह वहां पर बैठे हुए हैं।