रायपुर – ग्राम खौली में अघोषित भट्ठी चलने की शिकायत पर थाना प्रभारी के के कुशवाहा के निर्देश पर सक्रिय हुये थाना अमला ने दबिश दे पूर्व में कई बार शराब बेचते पकड़े जा चुके गौतम चंद्राकर को एक बार फिर ट्रायसिकल में शराब ले बेचते रंगे हाथ सपड़ाया । उसके पास से 39 पौव्वा शराब जप्त कर उसे आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रायसिकल को जप्त कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपी को आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया ।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम खौली में अघोषित भट्ठी चलने व ग्राम का माहौल अशांत होने से आक्रोशित युवाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है । इधर खौली में अवैध शराब बिक्री की वजह से आसपास के ग्राम बुडेनी , सोनभट्ठा , कठिया , अमेरी व टेकारी आदि के ग्रामों का माहौल अशांत होने की शिकायत बीते 11 अक्टूबर को क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने थाना प्रभारी श्री कुशवाहा से व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन भेज की थी । थाना प्रभारी के निर्देश पर सक्रिय अमला ने मुखबिरो को सक्रिय किया था । बीते 12 अक्टूबर को मुखबिर ने ग्राम के तालाब के पास गौतम द्वारा ट्रायसिकल में शराब रख बेचने की जानकारी दी । सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुर्रे आरक्षक संदीप सिंह व केशव राठौर के पेट्रोलिंग टीम के साथ पहुंच आरोपी को ट्रायसिकल नंबर सी जी 04 पी एफ 7595 में शराब रख बेचते रंगे हाथ पकड़ा । गिरफ्तार आरोपी को आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालयीन आदेश पर उसे जेल दाखिल करा दिया गया ।