Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM भूपेश दिल्ली के लिए रवाना,...

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, CM भूपेश दिल्ली के लिए रवाना, बोले- CEC की बैठक के बाद जारी होगी लिस्ट

25
0

रायपुर – विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट के संबंध में 8 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर गहन मंथन किया गया। अब दिल्ली में सीइसी की बैठक के बाद टिकट पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। दिल्ली में आयोजित कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने रायपुर में कहा कि चुनाव समिति की बैठक में ब्लॉक, जिलों से आए सभी आवेदनों और नामों पर चर्चा हुई है। वहीं नेताओं के अनुशंसा और सर्वे आदि पर भी विचार विमर्श किया गया है। मध्य प्रदेश में सीईसी की बैठक हो रही है। तेलंगाना भी बड़ा राज्य है, लेकिन छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है, इसलिए यहां जल्द ही सूची जारी की जाएगी। सीइसी की बैठक के बाद सूची फाइनल हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद के बाद अब दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। उसमें शामिल होने के लिए हम सब जा रहे हैं। एजेंडा क्या हैं, ये हमें पता नहीं है, लेकिन लग रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से संबंधित हो सकता है। सीएम ने कहा कि इतिहास में पहली बार पॉवर कंपनी फायदे में है। दो तिमाही में 274 करोड़ की कमाई हुई है। इसके लिए डिप्टी सीएम सिंहदेव और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं। मणिपुर हिंसा से लगातार जल रहा है। असम, मेघालय और नागालैंड में भी अब रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। वहां जो घटना घटी है, लगातार बढ़ती जा रही है। नॉर्थ ईस्ट के चारों प्रदेश इससे प्रभावित हो रहे हैं।