चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ समेत अन्य चुनावी राज्यों में जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. अक्टूबर के दूसरे महीने में प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में हर बार अक्टूबर में आचार संहिता लगी है.
नई दिल्ली/रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान हो सकता है. निर्वाचन आयोग अधिकारी ने इसे लेकर कर्मचारियों को अहम निर्देश दिए है. चुनाव आयोग आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर सकता है. इसी के चलते राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता लेंगी. बता दें छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक 4 बार विधानसभा के चुनाव हो चुके है. संयोग से हर बार छत्तीसगढ़ में अक्टूर माह में ही आदर्श आचार संहिता लगी है. कयास लगाए जा रहे है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य चारों राज्यों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो सकती है.
बता दें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तमाम पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी अभियान फूंक दिया है. कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. लोग आचार संहिता और चुनाव की घोषणा को लेकर कयास लगाने लगे हैं. ऐसे में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देखें तो साफ जाहिर होता है कि 10 अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पांचों राज्यों के चुनावों की घोषणा हो सकती है.
पांचों राज्यों में इस बार कितने मतदान केंद्र?
पहली बार विशिष्ट संवेदनशील आदिवासी समूहों का सौ फीसदी पंजीयन कराया गया है। 17 अक्तूबर को मतदाता सूची सार्वजनिक करा दी जाएगी। 30 नवंबर तक मतदाता सूची में बदलाव कराए जा सकेंगे
इस बार 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। 1.01 लाख मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
किस राज्य में कितने मतदान केंद्र?
राज्य | मतदान केंद्र |
मध्यप्रदेश | 64,523 |
राजस्थान | 51,756 |
छत्तीसगढ़ | 24,109 |
तेलंगाना | 35,356 |
मिजोरम | 1,276 |
नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच
60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।
सबसे ज्यादा वोटर राजस्थान में,
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
राज्य | कुल मतदाता |
मध्यप्रदेश | 5.6 करोड़ |
राजस्थान | 5.25 करोड़ |
तेलंगाना | 3.17 करोड़ |
छत्तीसगढ़ | 2.03 करोड़ |
मिजोरम | 8.52 लाख |
टीएस सिंहदेव बोले- जितनी जल्दी चुनाव हों उतना अच्छा
आगामी विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, “… जितना जल्दी (चुनाव) हो उतना अच्छा है… आजकल तो चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए 5 साल होते हैं, जिस दिन से जिम्मेदारी मिलती है उसी दिन से आप जो भी काम करते हैं वह चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जाता है…”
छत्तीसगढ़ में बीते पांच साल में क्या-क्या बदला, इस बार कौन मजबूत?
छत्तीसगढ़ की बात करें तो विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। चुनाव के पहले कांग्रेस सरकार ने गारंटियों को जना के सामने रखा है। वहीं, भाजपा केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री के चेहरे के दम पर सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी फ्री बिजली और फ्री पानी की घोषणा करके राज्य में अपना दावा ठोक रही है।