बता दें कि बेमेतरा में श्री राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन परिवर्तन के मामले को लेकर आज बेमेतरा के श्री राम मन्दिर प्रांगण में अलग-अलग स्थानों के अखाड़ा के नागा साधु संत पहुंचे हुए है, साधु संतों ने आमरण अनशन में शामिल होकर श्री राम मंदिर जमीन मामले में आक्रोश जताया है। मंदिर न्यास की जमीन को वापस दिए जाने को लेकर नारेबाजी की गई।
वहीं पार्षद नीतू कोठारी राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि परिवर्तन की जाने के मामले को लेकर लगातार 6 दिनों से आमरण अनशन में बैठी हुई हैं। आगे यह जमीन मामला बड़ा रूप लेते दिखाई दे रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न नागा अखाड़ा के साधु संत बेमेतरा में आमरण अनशन को समर्थन देने शामिल हुये है,जो चुनावी समय में शासन प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
चित्रकूट से आए नागा दानेश्वर दास और राधे संत हिंदू समाज ने कहा कि साधु संतों ने जब जब किसी भी बात को लेकर बेड़ा उठाया है उसे पूरा करके की सांत हुए हैं। साधु संतों ने ये भी कहा कि भगवान श्री राम की जमीन को जल्द से जल्द वापस करें नहीं तो यहाँ पूरे राज्य से सभी साधु संत यहां बेमेतरा पहुंचेंगे और आगे कि जमीन कि लड़ाई उग्र होकर लड़ेंगे जिसमे हजारों की संख्या में साधु संत शामिल होने पहुंचेगें।