Home छत्तीसगढ़ पूर्व सीएमने भूपेश बघेल पर बोला हमला, बोले- पांच साल में क्या...

पूर्व सीएमने भूपेश बघेल पर बोला हमला, बोले- पांच साल में क्या किया

19
0
पीएससी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा भ्रष्टाचार करती है उसको छुपाने का काम करती है आज लाखों नवयुवक मेरे पास चिट्ठी लिख रहे हैं फोन करते हैं हमारे जीवन और हमारे भविष्य को खतरे में डाल दिया गया है।  

रायपुर –  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे जहां शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की और लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही कथित पीएससी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र के बारे में चर्चा करने के साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव पहुंचे जहां शहर के बीएमसी मिल कॉलोनी राम मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूर्व मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उपस्थित हुआ, राम मंदिर के परिसर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया, प्रदेश में पीएससी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा भ्रष्टाचार करती है उसको छुपाने का काम करती है आज लाखों नवयुवक मेरे पास चिट्ठी लिख रहे हैं फोन करते हैं हमारे जीवन और हमारे भविष्य को खतरे में डाल दिया गया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि 50 लाख में पद बीके हैं लाखों नवयुवक पीएससी का एग्जाम क्यों दें जब सिर्फ पीएससी का अध्यक्ष उनके रिश्तेदार और और कांग्रेस के नेताओं के बच्चे ही टॉप में आते हैं इसका मतलब यह है कि गरीब का बच्चा मेहनत करना बंद कर दे, मैंने उनकी भावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री जी से सीधा आग्रह किया है की छत्तीसगढ़ के लाखों बच्चों के मन में जो शंका है उसे दूर करने के लिए मामले की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

वही मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट कर कहा गया कि भाजपा जानती है कि अगर जाति का जनगणना हुई तो उनकी सांप्रदायिकता का कार्ड फेल हो जाएगा। भाजपा मूल रूप से ओबीसी विरोधी है को लेकर पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब चुनाव का आखिरी दिन आता है तब मुख्यमंत्री ऐसे ही बात करते हैं।