भिलाई नगर – भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने महादेव सट्टा एप के मामले में रवि उप्पल के भाई राहुल उप्पल और उसकी भाभी प्ररेणा उप्पल स्मृति नगर के राधिका रॉयल पेंट हाउस पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में दोनों को 27 सितंबर को बयान के लिए बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार ईडी ने शुक्रवार को भिलाई में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जांच की है। टीम गुपचुप तरीके से भिलाई पहुंची। ईडी की टीमें जांच-पड़ताल के बाद लौट गईं। ईडी की टीम ने भिलाई के नेहरु नगर स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि पहले यह जूस कंपनी सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकार चलाता था लेकिन बाद फरवरी 2022 में गीतेश चंद्राकर ने जूस कंपनी को बेच दिया और जो वर्तमान में इसका डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी से ईडी ने पूछताछ करने के साथ ही कुछ दस्तावेज लेकर गई है।
दुर्ग पुलिस ने अब तक ऑनलाइन सट्टे पर की कार्रवाई
महादेव ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है जिसमे 34 स्थानों पर रेड की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अब तक महादेव सट्टा में 26 मामले दर्ज किए हैं। वहीं पुलिस ने 194 ऑनलाइन सटोरियों की गिरफ्तारी की है पुलिस ने सटोरियों के पास से 78 लैपटॉप और 371 मोबाइल बरामद किया है। ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल 231 बैंक खाते फ्रीज किए हैं। फ्रीज किए बैंक खाते में दो करोड़ 40 लाख से अधिक की राशि जमा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले हिसाब किताब में अब तक एक अरब से अधिक की राशि के लेन-देन का खुलासा किया है।