अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उनके द्वारा छत्तीसगढवासियों से बोले गए सफेद झूठ पर प्रहार करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए बोलना चाहिए, प्रधानमंत्री को झूठ बोलना शोभा नही देता।
राजेश दुबे ने कहा कि मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता से झूठ बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का एक एक दाना हम खरीदते हैं, तो मोदीजी को वो आदेश दिखाना चाहिए जिसमे छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने संबंधी आदेश हो यदि आदेश नहीं है तो एक एक दाना खरीदने का अब भी आदेश जारी कर देवें या छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने बाबत बजट में प्रावधान किए हों तो बता दें अन्यथा छत्तीसगढ़ की जनता से झूठ बोलने पर माफी मांगे। राजेश दुबे ने नगरनार स्टील प्लांट के संबंध में मोदी जी के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेश दुबे ने कहा कि मोदी जी पहले ये बताएं कि मोदी जी के विनिवेश मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2022 में नगरनार स्टील प्लांट के 50.7 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए निजी निवेश से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे और निजी निवेशकों से प्राप्त प्रस्तावों की शार्टलिस्टिंग के बाद शेष निवेशकों में मोदी जी के मित्र अडानी भी शामिल हैं अर्थात मोदी जी अपने मित्र अडानी को प्लांट देना चाहते है, नगरनार स्टील प्लांट मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के बदौलत ही अभी तक बचा हुआ है ,मोदी जी के बार बार झूठ बोलने से सच्चाई छिप नहीं सकती। मोदी जी छत्तीसगढ़ की जनता को यह भी सच्चाई बताएं कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को किसको लाभ पहुंचाने के लिए रद्द किया जा रहा है।