Home देश दिल्ली शराब घोटाला -संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड में भेजा...

दिल्ली शराब घोटाला -संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड में भेजा गया

16
0

नई दिल्ली – दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां संजय सिंह के वकील को रिमांड कॉपी दी गई. सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट में कहा कि संजय सिंह को किस बेसिस पर अरेस्ट किया गया है, यह बताया जाए. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं और यह कुल 2 करोड़ का लेन देन है. ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की है, जिसका संजय सिंह ने विरोध जताया है. फिलहाल, कोर्ट ने रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

दरअसल, जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट में कहा कि 2 बार में 2 करोड़ का लेनदेन हुआ है. दिनेश अरोड़ा के बयान के मुताबिक, सर्वेश मिश्रा, जो संजय सिंह के घर पर रहते हैं, ने फोन पर लेनदेन की बात कंफर्म की है. ईडी ने संजय सिंह की 10 दिनों की रिमांड मांगी है. कोर्ट ने कहा कि PMLA तभी लग सकता है जब अपराध की रकम दी जाये. अपराध की रकम का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से आरोपी से जुड़ना जरूरी है. संजय सिंह के वकील ने ईडी द्वारा 10 दिन की रिमांड की मांग का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि एक साल में 239 बार सर्च की गई, डिजिटल साक्ष्य के सिवा कुछ नहीं मिला. संजय सिंह के वकील ने कोर्ट को देखना चाहिए कि मेरे आवास पर रेड में कुछ भी ऐसा नहीं मिला जो मामले से सम्बंधित हो.

कोर्ट ने पूछा कि जब ईडी को लेनदेन ( अगस्त, अक्टूबर 2021 का लेनदेन) की जानकारी काफी समय से है तो अभी अरेस्ट क्यों किया? ईडी ने कहा कि इस मामले में बयान अभी 2023 में दर्ज हुए हैं. वहीं, ईडी ने कहा कि जो दिनेश अरोड़ा का कर्मचारी था, जिसने सर्वेश को 2 करोड़ दिए, ये लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ. दिनेश के आदमी ने 1 करोड़ इंडोस्पिरिट से ओखली के दफ्तर में दिए.. इस पर कोर्ट ने कहा कि तब तो कुल तीन करोड़ हुए न.

ईडी ने कोर्ट में कहा कि हमने संजय सिंह के घर से फोन जब्त किया है, जिसकी जांच करनी है और आमने-सामने बैठाकर कन्फ्रंट कराना है. ईडी ने बताया गया कि दिनेश अरोड़ा के अक्टूबर 2022 में लिए गए बयान के आधार पर इस मामले में जांच आगे बढ़ी. ईडी ने कहा कि हमने पूछताछ के लिए कुल तीन लोगों को बुलाया था. अभी दो और लोगों से सामना कराना है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि रिमांड पेपर में संजय सिंह की 10 दिन की हिरासत मांगी है. बता दें कि पहले ईडी ने 7 दिन की हिरासत मांगी थी.

वहीं, संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कोर्ट से कहा कि ये सिलसिला कभी रुकने वाला नहीं है. दिनेश अरोड़ा जो ईडी और सीबीआई का स्टार गवाह है, वो दोनों मामलों में आरोपी था. उन्होंने आगे कहा कि ज्यूडीशरी का मजाक बनाया जा रहा है, जिस व्यक्ति के बयानों को गिरफ्तारी का आधार बताया जा रहा है, उस व्यक्ति की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है.