Home छत्तीसगढ़ ग्रामीणों ने घंटों तक कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने घंटों तक कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए किया प्रदर्शन

18
0

महासमुंद – महासमुंद शहर के नजदीकी ग्राम बेलटुकरी में मेसर्स पिकाडली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा खोले जा रहे फैक्ट्री को गलत बताया। फैक्ट्री के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए जन सुनवाई को गलत तरीके से किया गया जन सुनवाई बताते हुए ग्रामीणों ने जन सुनवाई निरस्त करने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में घंटों जाम कर दिया।ग्रामीणों ने घंटों तक कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए किया प्रदर्शन

हम आपको बता दें कि मेसर्स पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्राम बेलटुकरी तहसील व जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम बेलटुकरी में स्थित अपने स्वामीत्व की भूमि पर 210 किलो लीटर अनाज आधारित डिस्टलरी एवं 6.25 मेगावॉट का सह-उत्पाद विद्युत संयत्र को स्थापित करने प्रस्तावित योजना का कुल क्षेत्रफल 9.0 हैक्टेयर (22.24 एकड़) है जिसके लिए दिनांक 29.09.2023 दिन शुक्रवार को लोक सुनवाई आयोजित किया गया था। जिसमे उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया, साथ ही ग्राम पंचायत बेलटुकरी द्वारा ग्राम सभा में उक्त परियोजना के लिए अनुमोदन नही किया गया।

लोक सुनवाई में दर्ज ग्रामीणों की आपत्ति एवं ग्राम सभा में अनुमोदित नही होने के आधार पर मेसर्स पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्राम बेलटुकरी तहसील व जिला महासमुन्द हेतु दिनांक 29.09.2023 दिन शुक्रवार को संपन्न लोक सुनवाई को निरस्त करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कहा है कि जन सुनवाई निरस्त नहीं हुई तो आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है जिसकी समस्त जवाबदेही शासन व प्रशासन की होगी।