रायगढ़ – शहर के केलो पुल चक्रपथ के पास मंगलवार शाम अचानक कार अनियंत्रित होकर केलो नदी की तेजधार में समा गई। घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। कार नदी में जाते ही उसमें सवार महिला किसी तरह गेट खोल कर बाहर आ गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। वहीं, चालक कार समेत पानी में समा गया। यह नजारा देखकर केलो पुल के ऊपर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सदानंद कुमार स्वयं पुलिस बल व गोताखोरों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पंहुचे। प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर गोताखोरों को पानी मे उतार वाहन तथा डूबे कार की खोजबीन शुरु कर दी। डूबे वाहन तथा उसमे सवार चालक का पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन जारी किया गया। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से केलो नदी उफान पर है तथा चक्रपथ पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इसके बावजूद 3 अक्टूबर की शाम उक्त कार चालक ने हेमू कालानी चौक से चक्रपथ मार्ग से कार गुजारने की कोशिश की और पानी की तेज लहर मे वाहन समेत नदी मे बह गया।