Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री रीतिका यादव ने मैनपुर के मंच में बिखेरा अपना...

छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री रीतिका यादव ने मैनपुर के मंच में बिखेरा अपना जलवा

119
0

ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने डांस प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगा – रीतिका यादव

गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के जिडार रोड़ चौक में पैरी युवा मंच द्वारा सामूहिक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री रीतिका यादव भी पहुंची थी, डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में कुल 31 सामूहिक नृत्य टीमों ने भाग लिया और 08 एकल टीम शामिल हुए जिसमें रायपुर, धमतरी, महासमुन्द, बस्तर, बागबाहरा, ओडिसा, नगरी, गरियाबंद सहित कई स्थानों से कलाकारों ने अपना प्रतिभा दिखाये। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होने पहुंची छत्तीसगढी अभिनेत्री रीतिका यादव ने भी कई गीतों पर आकर्षक और बेहतरीन डांस कर हजारों दर्शकों का मन मोह लिया।

इस दौरान छत्तीसगढी अभिनेत्री रीतिका यादव को देखने पुरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे और उनके मंच पर चढ़ते ही दर्शाको ने तालिया बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया दर्शाकों के मांग पर अभिनेत्री ने कई गानों पर बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया और अपने संबोधन में कहा कि पैरी युवा मंच द्वारा मैनपुर में आयोजित यह सामूहिक नृत्य कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से हमारे क्षेत्र के कलाकारों को सामने आने का अवसर मिलता है, उन्होने कहा कि मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने उन्हे खुब स्नेह और सम्मान दिया जिसके लिए वह सदा आभारी रहेगी ,उन्होने मैनपुर क्षेत्र के लोगों की जमकर तारीफ भी किया।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रियंका कपील,ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, संरक्षक हुलार ठाकुर, लोचन चक्रधारी, मनोहर राजपुत, धनसाय बाम्बोडे, अध्यक्ष अमन बाम्बोडे, इतेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे और सामुहिक डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्वरांजली डांस ग्रुप सिहावा को 9999 रूपये एंव शिल्ड, द्वितीय पुरखा के चिन्हा डांस ग्रुप नगरी को 7777 एंव शिल्ड एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चन्द्रकान्ता डांस ग्रुप नाहनबिरी को 3333 रूपये एवं शिल्ड प्रदान किया गया। मंच संचालन डोमार पटेल ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अमन बाम्बोडे, उपाध्यक्ष त्रिलोक ध्रुव, युगदास वैष्णव, इतेश सोनी, यशवंत विश्वकर्मा, सचिव जगदीश नागेश, डोलेश चक्रधारी, प्रांजल ठाकुर, नितेश चक्रधारी, सुनील बाम्बोडे, गोलू कुटारे, जीवन सोनी, नीतिन सचदेव, प्रदीप नायक, हेमंत बाम्बोडे, देवराज साहू, तीवकुमार सोनी, अश्वनी बाम्बोडे, राजू सोनी, हेमंत साहू, अभिषेक सोनी, दीपक नागेश, नंदु नागेश, संजय ध्रुव, राहूल कुमार सहित पैरी युवा मंच के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे, वही शांति व्यवस्था बनाये रखने मैनपुर पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा, रात 03 बजे तक यह कार्यक्रम चला।