बालोद – छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा- गहमी तेज हो गई है। आज कल में भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट सामने आ सकती है कई नामों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। मध्य- प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री सहित सांसदों को टिकट दिया गया है ऐसे में नाम घोषणा होने के पहले कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मांडवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे चुनाव लड़ने के लिए बोल रही है लेकिन मैं खुद मना कर रहा हूं मैं लोकसभा में ही खुश हूं। आपको बता दें कि कांकेर लोकसभा से एक सीट बीजेपी की पहली लिस्ट में फाइनल हो चुकी है और जो बाकी सीट है उनमें से सांसद मोहन मांडवी की दावेदारी सुनिश्चित मानी जा रही थी। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते पार्टी उन्हें टिकट देने की बात कह रही है पर उन्होंने स्वयं मना करने की बात कही है।
कांकेर में बीजेपी ने इस बार आशाराम नेताम को टिकट दिया है। वर्तमान में शिशुपाल शोरी कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया था। कांकेर वैसे बहुत बड़ा जिला है और कांकेर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं और तीनों आरक्षित हैं। बालोद जिले की बात करें तो यह भी कांकेर लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है यहां भी तीन विधानसभा सीटें है। जिसमें से एक आरक्षित है।