रायपुर – आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। इसमें नए चेहरों और दिग्गज नेताओ के नाम भी शामिल किया जा रहा है। अभी करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। इसमें राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे। बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव, डॉक्टर रमन सिंह, नारायण चंदेल जैसे नेता शामिल हुए। जल्द ही बीजेपी अपनी दूसरी सूची जारी करने वाली है।
संभावित 50 प्रत्याशियों के नाम आए सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब नाम तय किए जा रहे थे तो केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई। उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया। उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गई। समाज में उनका कितना असर है, इसके इस बारे में भी बताया गया। क्यों वह जीतने वाले कैंडिडेट साबित हो सकते हैं, इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया गया।
इन सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय
विधानसभा सीट के संभावित प्रत्याशी
राजनांदगांव- रमन सिंह
लोरमी- अरुण साव
नारायणपुर- केदार कश्यप
जांजगीर- नारायण चंदेल
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
भिलाई नगर- प्रेम प्रकाश पांडे
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
कुरूद- अजय चंद्राकर
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
मस्तूरी- कृष्णमूर्ति बांधी
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
धरसीवा- अनुज शर्मा
बसना- संपत अग्रवाल
आरंग- खुशवंत साहेब
रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू