दंतेवाड़ा से खबर आई है कि, यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन करते समय नाले में डूबने से पंचायत सहायक सचिव की मौत हो गई
पवन शर्मा,दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन करते समय नाले में डूबने से पंचायत सहायक सचिव की मौत हो गई है। खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। यहां गणेश विसर्जन के लिए गए बड़े तुमनार के रहने वाले नारायण कुंजाम की नाले में डूबने से मौत हो गई। नारायण कुंजाम पंचायत के सहायक सचिव पद पर पदस्थ था। यह हादसा गुरुवार देर शाम को हुआ है। घटनास्थल पर रात में गोताखोरों की टीम नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद आज सुबह गांव के लोगों ने खोजा तो नाले में डूबे युवक का शव मिला। बता दें, हादसे की जानकारी मिलते ही गीदम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि, हर साल गणेश विसर्जन के दौरान इस तरह के हादसों की खबर सामने आती रहती है। बता दें, ऐसे ही बीते दिन कोरबा में गुरुवार को गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में चाकूबाजी हो गई। चाकू के हमले से एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बरपारा कोहड़िया निवासी हरीश कुमार (17) के पेट में चाकू लगी है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भूपेंद्र कुमार (16) चाकू लगसे घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, युवकों ने चाकू से हरीश के ऊपर ताबड़तोड़ कई वार किए। घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।