पुलिस अब घटनाक्रम को लेकर नए-नए खुलासे कर रही है। वहीं घटना के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। आइये जानते हैं पूरा घटनाक्रम क्या था?
24 सितंबर
उज्जैन में जिस बच्ची के साथ दरिंदगी हुई वह सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सतना डॉ. शिवेश सिंह के अनुसार लड़की जैतवारा थाना क्षेत्र से 24 सितंबर की सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा 24 सितंबर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी और फिर शाम को वापस नहीं पहुंची। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की शिकायत जैतवारा थाने में दर्ज कराई गई थी।
25 सितंबर
- सतना से नाबालिग उज्जैन पहुंची जहां 24-25 सितंबर की रात को उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि सोमवार (25 सितंबर) को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग मुरलीपुरा क्षेत्र में अर्द्धनग्न हालत में घूम रही है। उसे तत्काल थाने लाया गया। वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। उसका मेडिकल कराया तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। डॉक्टर के मुताबिक उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी गंभीर चोटें थीं। उसे तत्काल उपचार के लिए इंदौर भेज दिया गया था।
-
26 सितंबर
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन मामले की जांच के लिए SIT के गठन की जानकारी दी। वहीं उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई। -
27 सितंबर
उज्जैन में नाबालिग लड़की से रेप मामले पर एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने बयान जारी किया। प्रियांक कानूनगो कहा, ‘हम इस बच्ची के हाल-चाल को लेकर जिला कलेक्टर को लिख रहे हैं और उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांग रहे हैं। हमने एसपी को भी लिखा है और एफआईआर की कॉपी, बच्ची के बयान की कॉपी और घटना का ब्योरा एसपी से मांगा है। हमें इस घटना की जानकारी अखबारों से मिली और इसके आधार पर मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है।’28 सितंबर
बच्ची से दरिंदगी के मामले में तीन दिन बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गुरुवार सुबह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लड़की को ऑटो चालक भरत सोनी से बातचीत करते देखा गया था। पुलिस ने भरत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि ऑटो चालक के ऑटो से खून के धब्बे मिले हैं। फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस ने ड्राइवर के साथ ही तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया।
गुरुवार को पुलिस भरत सोनी को लेकर जीवनखेड़ी के पास सीमेंटेड रोड पर ले गई थी। वहां से लड़की के फटे कपड़े बरामद करने थे और फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे थे। जब पुलिस सीन रीक्रिएट करने गई थी, तब मुख्य आरोपी ने भागने की कोशिश की और सीमेंटेड रोड पर गिर गया। इससे उसके पैर में चोट लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों नए बताया कि उसे पकड़ने गए दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
गुरुवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा, ‘उज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है। बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश की बेटी है।’
- 29 सितंबर
उज्जैन की घटना के बाद उज्जैन बार एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाया। बार एसोसिएशन नए एलान किया कि उसका कोई भी सदस्य आरोपियों के साथ खड़ा नहीं होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा, ‘बार एसोसिएशन की ओर से मैं सभी वकीलों से अपील करता हूं कि कोई भी आरोपी की पैरवी न करे और पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी देता हूं कि किसी भी सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए।’ अशोक यादव ने यह भी कहा कि जब भी अदालत में कोई सुनवाई हो, वकील वहां विरोध प्रदर्शन करेंगे और आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे।फिलहाल पीड़िता का इंदौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति में सुधार है। सतना पुलिस भी इस मामले में जांच के लिए उज्जैन पहुंच गई है। इस घटना से जुड़े अब भी कई सवाल हैं जो अनुत्तरित हैं। लड़की सतना से उज्जैन क्यों आई? कैसे आई? यह कुछ ऐसे सवाल है, जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं। लड़की अब तक बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयानों से इन सवालों के जवाब मिल सकेंगे। उधर उज्जैन पुलिस इस मामले में लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।अमरउजाला से साभार