Home देश जयपुर के हाथी गांव में 1 हथिनी की मौत:हाथी मालिक का आरोप-...

जयपुर के हाथी गांव में 1 हथिनी की मौत:हाथी मालिक का आरोप- जहर देकर मारा, महावतों को मौके पर मिली बाटियां

37
0

जयपुर – आमेर स्थित हाथी गांव में हथिनियों को जहर देने का मामला सामने आया है। हाथी मालिक ने 4 हथिनियों को जहर देने का आरोप लगाया है। जहर के कारण 1 हथिनी की मौत हो गई, जबकि 3 हथिनियां बीमार चल रही है।

हाथी मालिक ने आमेर थाने में एक एनजीओ के खिलाफ केस दर्ज कराया है और आटे की बाटियों में जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि हाथी मालिक सद्दीक खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि हाथी गांव में उसके बाड़े में बंधी 4 हथिनियों को 25 सितंबर की रात को एक एनजीओ के लोगों ने बाटी में जहर दे दिया। जहर की बाटियां खाने से उनकी एक हथिनी की मौत हो गई, जबकि 3 हथिनियां बीमार चल रही है। महावतों को हथिनियों के बाड़े से करीब 10 बाटियां मिली। इनकी जांच करने पर सामने आया कि उसमें जहर मिला हुआ है।

पुलिस ने बताया कि मौके से बाटियां जब्त की गई है और हथिनी का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि बाटियों में जहर था या नहीं। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

महावतों को मौके पर मिली बाटियां
पीड़ित हाथी मालिक सद्दीक खान ने बताया कि 25 सितंबर को हर दिन की तरह उनकी 4 हथिनियां आमेर महल से शाम 6 बजे हाथी गांव पहुंची, जहां पर महावत ने उनको चारा दिया। रात को महावत अपने कमरों में चले गए। रात करीब 3 बजे 57 नंबर की हथिनी (लक्ष्मी) की मौत हो गई। महावतों ने मौके पर आटे की बाटियां देखी तो उनको फोन कर बताया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पशुओं के डॉक्टर को बुलाया। सद्दीक खान ने बताया- एक हथिनी की मतौ हो गई, जबकि 3 की हालत खराब है।

हाथियों बाटी में खिलाया जहर
सद्दीक खान ने आरोप लगाया कि उनके हाथियों के खिलाफ एक एनजीओ चलाने वाली खुशी गुप्ता पीछे पड़ी हुई है। वह उनके हाथियों को हथियाना चाहती हैं। इसको लेकर उन्होंने 20 फरवरी 2023 को जयपुर कमिश्नर को शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सद्दीक खान ने आरोप लगाया कि उसी एनजीओ ने हाथियों को मारने के लिए बाटियों में जहर मिलाकर खिलाया है।हमने हाथी मालिक सद्दीक खान के आरोपों को लेकर खुशी गुप्ता से बात की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।db