Home छत्तीसगढ़ रायपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट: सरिया रॉड, फावड़ा लेकर लड़ने...

रायपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट: सरिया रॉड, फावड़ा लेकर लड़ने पंहुचे युवक, महिलाओं ने की शिकायत

42
0

रायपुर – राजधानी रायपुर में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे झगड़ा मारपीट पर उतरकर बलवे में बदल गया। दोनों पक्षों के लगभग 50 लोग लाठी-डंडा, सरिया, फावड़ा लेकर लड़ने के लिए दौड़े। विवाद के बाद मोहल्ले के महिलाएं कोतवाली थाना पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। 

यह मामला कोतवाली और टिकरापारा थाने के बीच का है। जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक स्थित पुजारी नगर की महिलाएं ढीमर मोहल्ले के गणेश पंडाल में आरती करने पहुंचे थे। इस दौरान पीछे खड़े कुछ लोगों ने वहां पर गाली-गलौज करने लगे। महिलाओं के माना करने पर ये विवाद बढ़ गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा, सरिया का रॉड, फावड़ा लेकर दौड़ने लगे। 

जानकारी के अनुसार, इस झगड़े से किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है या किसी की घायल होने की खबर नहीं आई है। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के महिलाएं बड़ी संख्या में कोतवाली थाना शिकायत करने के लिए पहुंची। महिलाओं ने बताया कि दूसरे मोहल्ले के लड़के हाथ में चाकू लेकर घूम रहे हैं। कभी भी कुछ घटना घट सकती है। अपने बच्चों के चिंता जाहिर की। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के कई युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं मामले की जांच जारी है।