Home छत्तीसगढ़ मैनपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा – आमसभा में गरजे साव, बोले- कांग्रेस से...

मैनपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा – आमसभा में गरजे साव, बोले- कांग्रेस से बदला लेने का आ गया समय

51
0

गरियाबंद – मैनपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा की भव्य आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा केंद्र की सरकार को एक गरीब मां का बेटा चला रहा है वो गरीब का दर्द जानते हैं। यही कारण है आज हमारे पड़ोसी प्रदेश से एक आदिवासी की बेटी राष्ट्रपति के पद पर पहुंच चुकी है। साव ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लोगों को मूर्ख समझकर प्रदेश के लोगों को गेड़ी चलाना, कांटे वाला चम्मच में बासी खाना सीखा रहे है। छत्तीसगढ़ के लोग मेहनती है, ईमानदार है बेवकूफ नहीं है वो गेड़ी चढ़ना भी जानते है,बासी खाना भी जानते है आपने विकास के काम करना चाहिए थे जो आपने नही किए।

साव ने आगे कहा कि उस कांग्रेस से बदला लेने का समय आ गया है। प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आकर बड़े बड़े भाषण देती हैं जब वो छत्तीसगढ़ आईं तो एडिशनल एसपी के ऑफिस की पार्किंग में नाबालिक के साथ बलात्कार हो रहा था। भूपेश बघेल प्रियंका गांधी के लिए गुलाब के फूल बिछाते है लेकिन छत्तीसगढ़ की बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाते। उन्होंने कहा भूपेश बताएं कांग्रेस विधायकों के पास जो नोट के बंडल दिख रहे है वो कौन से घोटाले के है कोयला,शराब या चावल घोटाला?

छत्तीसगढ़ का डंका पूरे देश में बजवाना चाहते है तो भाजपा को वोट दें: कृष्णपाल गुर्जर
मैनपुर में परिवर्तन यात्रा की आमसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के मंत्री कृष्णा पाल गुर्जर ने कहा कांग्रेस राज मे छत्तीसगढ़ बेरोजगारी में नंबर एक पर  ,अपराध ने नंबर वन एक , वादाखिलाफी में नंबर एक है मोदी जी का भेजा अन्न भी कांग्रेसी खा गए इंसान तो इंसान गाय के गोबर का पैसा भी खा गए। ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ के हित के लिए हटाना ही होगा। कांग्रेस राज में हम सब कुछ दूसरे देशों से मंगवाते थे आज मोदी राज में हम दूसरे देशों को सामान बेचते हैं। मोदी जी न होते तो 370 धारा नही हट सकती थी, राम मंदिर नही बनता, देश का विकास न होता। मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार विकास के नए कीर्तिमान बनाएगी और अगर छत्तीसगढ़ का डंका पूरे देश में बजवाना है तो भाजपा को वोट दें ।

कांग्रेस की करतूतें हम झारखंड तक सुनते है

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कांग्रेस यहां जो भ्रष्टाचार करती है उसकी बाते हम झारखंड तक सुनते हैं। नारी उत्पीड़न यहां चरम पर है। एक तरफ कांग्रेस की सरकार नारियों का शोषण कर रही है वही भाजपा की मोदी सरकार नारियों का वंदन कर रही है। वर्षों से अटका महिला आरक्षण का नारी शक्ति वंदन अधिनियम मोदी सरकार ने पास करा महिलाओं को राजनीति में उनका हक देने का एक उपहार देने का काम किया। मोदी जी महिलाओं के उत्थान के किए लगातार काम कर रहे है उनके नेतृत्व में आने से महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव हो रहा है वह महिलाओं के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रहे है।