रायपुर – विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से पहले स्थानीय विधायकों के खिलाफ टिप्पणी नेताओं पर भारी पड़ती नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले तीन दिन में दो विधायकों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले दो कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिया है।
बेमेतरा विधायक अशीष छाबड़ा के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी को निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता नागभूषण राव को नोटिस जारी किया गया है। नागभूषण और निर्वाणी विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार हैं।
प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने बताया कि नागभूषण को जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जबकि निर्वाणी का जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया, जिसके बाद निष्कासन की कार्रवाई की गई। निर्वाणी पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के खिलाफ थे। उनकी पत्नी वर्तमान में बेमेतरा से जिला पंचायत सदस्य है। नागभूषण ने अपने क्षेत्र में पट्टा देने वाली सर्वे लिस्ट से गरीब परिवारों का नाम हटाने का विरोध किया और कलेक्ट्रेट का घेराव किया था।
बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्रवाई लंबित
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्रवाई के पहले जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा डा सौरभ निर्वाणी की पत्नी प्रज्ञा निर्वाणी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञा निर्वाणी के द्वारा अपना जवाब जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत भी किया गया है किंतु जवाब इंटरनेट मीडिया में देने के चलते कार्रवाई लंबित है तथा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रज्ञा निर्वाणी से लिखित में जवाब प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। लिखित में जवाब प्रस्तुत किए जाने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी का रुख क्या होता है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो पाएगा।