मैनपुर – सावन का महिना सुखा में गुजर भादो में मैनपुर नगर सहित 25 किलोमीटर एरिया तक आज बुधवार को सुबह से मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है लगातार 10 घंटे की मूसलाधार बारिश से मैनपुर क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गया है आना-जाना पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है नदी नालों में बाढ़ के कारण जनजीवन भारी प्रभावित हो गया है।
शोभा – गौरगांव का इलाके में अड़गड़ी ,शोभा नाला और बाघ नाल में बाढ़ आने के कारण लगभग 56 ग्राम पारा टोला का संपर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से आज दिनभर कटा रहा वहीं दूसरी ओर गोबरा मार्ग में भी नदी नालों में बाढ़ से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है मैनपुर के नजदीक खभभाटा गांव पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है देहारगुडा सरपंच डिगेश्वरी साडे एवं लोकेश सांडे ने बताया स्कूली बच्चे नदी में बाढ़ के कारण ग्राम देहारगुडा में अपने रिश्तेदारों के घर रात रुकने मजबूर हो रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर तहसील मुख्यालय से 25 -30 किलोमीटर दूर बिंद्रानवागढ़, अमाड ,जुगाड़ इंदगांव क्षेत्र में आज बारिश बहुत कम हुई लेकिन हुई है क्षेत्र में खंड वर्षा का असर देखने को मिल रहा है,मैनपुर क्षेत्र के लोग खंड वर्षा के चलते परेशान है तो वही तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के स्टाफ के मोहल्ला के भीतर पानी घरों में घुस गया लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है