पेंड्रा – बीजेपी के चुनाव प्रभारी और पाटन सीट से उम्मीदवार विजय बघेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के दौरे पर निकले है। उत्तर से शुरू हुए इस दौरे के दौरान वह सरगुजा और कोरबा भी पहुंचे थे। वही अब विजय बघेल पेंड्रा पहुंचे है। यहाँ उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में मीडिया से बात की और सीएम भूपेश बघेल को निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि इस बार सीएम भूपेश पाटन से चुनाव हार रहे है। पाटन की देवतुल्य जनता चुनाव लड़ रही है।
विजय बघेल ने कहा कुमारी शैलजा पर भी बयान दिया। कहा कि प्रदेश में भूपेश पर भरोसा तो खत्म हो गया है जबकि वह चुनाव हार रहे है। कुमारी शैलजा ने भूपेश है तो भरोसा है वाली टी-शर्ट को डंप करके जलवाया तभी अब भरोसे की सरकार नारा का नारा दिया गया है।
इस पूरे बयान के बीच प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर तीखे हमले किये है। बस्तर के आदिवासियों को लेकर दिए बयान में लखमा ने कहा कि बस्तर में आदिवासियों की कोई लड़ाई नहीं है। बस्तर में लड़ाई आरएसएस और बीजेपी की देन है। भाजपा के नेता लाश में फूल छाप ढूंढ रहे है।भाजपा और कांग्रेस के नेता हर दिन अलग-अलग बयानों के साथ एक दूसरे पर हमाल करने से नहीं चूक रहे है। जाहिर है चुनाव के और नजदीक आने तक पक्ष-विपक्ष के बीच यह लड़ाई और भी दिलचस्प होने वाली है।