रायपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रायगढ़ आएंगे। गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचेंगे। सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। इसके लिए छह डोम बनाए जाएंगे। इसमें तीन ग्रीन रूम भी बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ दौरे के दौरान कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री भी उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी कोड़ातराई में आम सभा को तीन से चार बजे तक संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कोड़ातराई एयरपोर्ट के एक किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही दोपहर दो बजे के बाद दो घंटा के लिए रायगढ़-सारंगढ़ एनएच पर भारी वाहन का परिचालन प्रतिबंध किया गया है। पूरे कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं को करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। जिसे लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिला भाजपा घर-घर जाकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रही हैं। इसी तैयारी का जायजा लेने बीते 10 सिंतबर को केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय मंत्री और चुनाव सहप्रभारी मनसुख मंडाविया और प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे थे। परिवर्तन यात्रा और प्रधानमंत्री की आमसभा की तैयारी की समीक्षा और मार्गदर्शन के लिए रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए।