जगदलपुर – बीजेपी के कार्यक्रम में मंगलवार को भारी बदलाव देखने को मिला। आज 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा निकली। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंची। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बुके देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उनके पास किसी का कॉल आने पर वह वापस एयरपोर्ट से ही कोलकाता के लिए रवाना हो गईं।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर में परिवर्तन यात्रा में शिरकत करने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर वापस कोलकाता लौट गईं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में कोई विशेष बैठक का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ईरानी बस्तर एयरपोर्ट से ही कलकत्ता के लिए रवाना हो गईं।
इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जगदलपुर दौरा रद्द हो गया। वो दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे। बताया जाता है कि दक्षिण बस्तर समेत जगदलपुर में खराब मौसम की वजह से शाह का प्लेन दिल्ली से टेकआफ नहीं कर पाया। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि जगदलपुर में खराब मौसम की वजह से दिल्ली से शाह का प्लेन टेकऑफ नहीं कर सका है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मति इरानी जगदलपुर पहुंची थी, लेकिन वो भी वापस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गईं।
दूसरी ओर सियासी गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि जगदलपुर के तोकापाल मेंआमसभा का आयोजन होना था। वहीं स्थानीय सीरासार भवन के सामने भी आमसभा होनी थी लेकिन भीड़ नहीं जुट पाने की वजह से वो वापस चली गईं।
मामले में कांग्रेस ने शाह के कार्यक्रम को रद्द करने को लेकर तंज कसा है कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा की कथित “परिवर्तन यात्रा” फ़्लॉप। दंतेवाड़ा में नहीं पहुँची जनता। अमित शाह का दौरा रद्द ।