Home छत्तीसगढ़ नोटों से भरा पर्स मिला एएसआई ने कर दिया ऐसा काम, सबकी...

नोटों से भरा पर्स मिला एएसआई ने कर दिया ऐसा काम, सबकी जुबां पर…

40
0

रायपुर – आजकल लोग मौके की तलाश में रहते हैं। कहीं से भी उन्हें मुफ्त का सामान मिल जाए। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मौके के फायदा न उठाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। फाफाडीह ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उन्हें ड्यूटी के दौरान सड़क पर पैसे से भरा हुआ पर्स मिला, जिसे उन्होंने उसके मालिक को वापस लौटा दिया। 

थाना यातायात फाफाडीह रायपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बीडी  मार्कंडेय और आरक्षक संदीप साहू के साथ यातायात व्यवस्था के लिए तेलघानी नाका चौक बीट में ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार शाम लगभग 7 बजे तेलघानी नाका चौक बीट में किसी अज्ञात व्यक्ति का पर्स रोड पर पड़ा था। एएसआई की नजर उस पर्स पर पड़ी। उन्होंने उठाकर देखा, तो उसमें 10 हजार 500 रुपए का बंडल, आधार कार्ड, एक डायरी और कुछ दस्तावेज रखा हुआ था। मार्कंडेय ने बैग में रखे डायरी को चेक किया। डायरी में रखे  नंबरों पर संपर्क किया गया। इस दौरान उन्हें  यह पर्स चौबे कॉलोनी रायपुर निवासी नवरत्न अग्रवाल का होना पाया गया।

ईनाम देने की घोषणा’
इसके बाद उसे संपर्क कर तेलघानी नाका बुलाया गया और उनका नोटों से भरा पर्स वापस लौटाया गया। इस सराहनीय काम के लिए एएसपी यातायात रायपुर सचिंद्र कुमार चौबे ने एएसआई मारकंडेय और आरक्षक संदीप साहू को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने उचित ईनाम देने की घोषणा भी की है।