रायपुर – राजधानी में इन दिनों अमृत मिशन योजना और अंडरग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है। जिसके कारण शहर में गड्ढे किए गए हैं। गड्ढों को ठीक तरह से भरकर सड़क को का पैचवर्क किया जाना है। जिसको लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई है। पैचवर्क करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इसके लिए ना तो टेंडर जारी हुआ है और ना ही सर्वे किया गया है। यहां तक की बजट भी तैयार नहीं किया गया है।
15 दिनों में पैचवर्क पूरा करने के निर्देश
नगर निगम प्रशासन अब ऐसी सभी सड़कों की सुध लेते हुए पैचवर्क करने की तैयारी में है। इसके लिए निगम के जिम्मेदार अधिकारी और पदाधिकारी अधिकारियों की बैठक भी ले चुके हैं, जिसमें 15 तारीख से पैचवर्क का काम शुरू कर 30 सितंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर ने बैठक में शहर में कार्यादेश हो चुके नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण सूची तैयार कर जल्द से जल्द काम कराने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर उत्तर रायपुर दक्षिण रायपुर पश्चिम रायपुर कामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्यों की घोषणाएं की गई है। इनमें सांसद निधि एवं विधायक निधि अंतर्गत कार्य स्वीकृत भी है। उन्होने इसके लिए अधिकारियों को जल्द निविदा बुलाने कहा है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया है।
बिना सर्वे शुरू होगा काम?
निगम प्रशासन ने खराब सड़कों की मरमत करने के निर्देश तो दे दिए है, लेकिन अभी तक यह सर्वे नहीं किया गया है कि शहर में किन-किन इलाकों में कितनी सड़कें खुदाई के कारण और कितनी सड़क बिना खुदाई के खराब हो चुकी है। इन सड़कों की मरम्मत करने में कितना खर्च आएगा। इसका भी कोई बजट तय नहीं किया गया है। बिना खर्च आकलन के ही सड़कों की मरम्मत के निर्देश दे दिए गए है। बता दें कि इन दिनों अमृत मिशन योजना और अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य के चलते जगह– जगह पर गड्ढे खोदे गए हैं। जिसकी वजह से हल्की बरसात होने से लोगों का चलना दूभर हो जाता है।