Home छत्तीसगढ़ मंत्री अनिला भेड़िया अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में भूमि पूजन कार्यक्रम...

मंत्री अनिला भेड़िया अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई

19
0

जयेश ठाकुर डौंडीलोहारा – महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने 5 सितम्बर को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई।इसी तारतम्य में दोपहर 12 बजे ग्राम नारगी पहुंच कर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर बर्रापारा संजारी में दोपहर 1.30 बजे पहुंच कर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर मंच में विराजमान हुए जहां ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके मांग के अनुरूप लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रही है। किसानों की कर्जा माफ कर किसानों को कर्ज की बोझ से हल्का कर समृद्ध बनाने का कार्य किया है।

लगातार धान की समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने का पुनीत कार्य को कांग्रेस की सरकार ने किया। गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देने गांव गांव में आदर्श गौठान का निर्माण कर गौ संरक्षण की दिशा में विशेष कार्य किया है। वनोपज व दलहन तिलहन का भी समर्थन मूल्य तय कर किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य किया है। किसान समृद्ध होगा तो छत्तीसगढ़ की समृद्धि बढ़ेगी। आज महिलाओं का विशेष व्रत पर्व कमरछठ है फिर भी आप सबने अपना आशीर्वाद देने यहाँ उपस्थित हुए हैं। कमरछठ पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने ग्रामीणों की मंगलमय जीवन की कामना की है।

मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा ने किसान हितैषी कांग्रेस सरकार को पुनः सत्ता में विराजमान कराने की अपील की जिसे आम नागरिकों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए तालियाँ बजाकर सहमति जताई। ग्राम आलीवारा में दोपहर 2.30 बजे पहुंच कर मुक्तिधाम का भूमिपूजन कर काफिला जब आगे बढ़ी तो रास्ते मे रानाखुजजी में बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में सैकड़ों व्रतधारी महिलाओं ने कमरछठ पूजा में तल्लीन थी। वहीं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया भी अपने काफिला को रोककर सगुरी मैया व भगवान गौरीशंकर को श्रीफल समर्पित कर बमलेश्वरी मैया का दर्शन कर कमरछठ कथा का श्रवणपान किया। काफिला आगे बढ़कर संबलपुर पहुंचा जहां ग्रामीणों के साथ कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, जोन प्रभारी नेतराम भांडेकर , ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास भेड़िया, कृषि उपज मंडी व्यापारी प्रतिनिधि हर्षित लोढ़ा, मीडिया प्रभारी गुलाब भंसाली कमलेश टॉक, उभय राम साहू धर्मेंद्र नायक, सुकृत दास साहू, प्रेमु राम नायक, सरपंच रोहणी साहू, जनपद सदस्य माधव गिरी गोस्वामी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।