युवाओं के मेहनत लाई रंग चारो तरफ रंग बिरंगी फुलो की बिखर रही है हरियाली, फुलो की धीमी खुशबु से महक रहा है क्षेत्र
गरियाबंद – वृक्ष बनकर सांस लेती रहे मरहुमो की यादे इसलिए कब्रस्तान में बना दिया गाॅर्डन मैनपुर नगर के मुस्लिम कब्रस्तान आज से कुछ वर्ष पहले चारो तरफ बड़े बड़े घांस खरपतवारो से भरा हुआ था जहां अंदर जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन मुस्लिम समाज के युवाओं ने दो वर्ष तक लगातार मेहनत कर पूरे कब्रस्तान का कायाकल्प कर दिया और कब्रस्तान में दर्जनो प्रकार के गुलाब के फुलो और अनेक प्रकार के फुलो के बगीचे चारो तरफ हरियाली बिखेर रही है जिसकी धीमी खुशबु से पूरा कब्रस्तान महक उठा है और तो और अनेक प्रकार के छायादार, फलदार वृक्षो का रोपण भी किया गया है यह पौधे आज बड़े बड़े हो गया है बकायदा इन फुल के बगीचा और पौधो को सुरक्षित रखने के लिए एक रखवाली करने वाला रखा गया है साथ ही बोर खनन कर लगातार पौधो को पानी सिंचने से चारो तरफ हरियाली फैला हुआ है।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में युवाओं की मेहनत रंग लाई और महज दो साल के मेहनत के बाद युवाओं ने कब्रस्तान को चारो तरफ हरियाली और रंग बिरंगे फुल की बगीया के साथ गाॅर्डन के रूप में तब्दील कर दिया अब लोग शाम और सुबह के समय निकालकर कब्रस्तान भी जाने लगे है और यहां लोगो को सुकुन के साथ चारो तरफ हरियाली से मन को शांति मिल रही है। समाज के युवाओं ने बताया कि कब्रस्तान में चारो तरफ पहले बड़े बड़े घांसफुस और कटीले झाड़ियां के साथ जमीन मुरमयुक्त होने के कारण यहां हरे भरे पौधे नही लग पा रहे थे लेकिन मुस्लिम समाज के युवाओं के प्रयास से सबसे पहले यहां बोर खनन कर कई बार सफाई करने के बाद चारो तरफ सागौन के साथ कई अनेक प्रकार के फलदार वृक्षो का 4 -5 वर्ष पहले वृक्षारोपण किया गया जो अब बड़े बड़े पौधे बन चुके है इसके बाद पिछले दो वर्षो में समाज के युवाओं द्वारा यहां चारो तरफ काॅंन्क्रिट सड़क का निर्माण कर अनेक प्रकार के फुल, पौधो को लगाया गया सुबह शाम यहां लगातार युवाओं के द्वारा मेहनत करने के बाद उसका परिणाम सामने आया है।
आज मैनपुर कब्रस्तान में एक दर्जन से भी ज्यादा अनेक प्रकार के गुलाब व कई खुशबुदार फुल का पौधे है जो बारोह माह यहां चारो तरफ फुल ही फुल नजर आ रहा है साथ ही यहां बैठने के लिए कुर्सी के साथ पानी और छाव की व्यवस्था किया गया है अब चारो तरफ खुबसूरत गाॅर्डन नजर आ रहा है। कब्रस्तान में चारो तरफ सीसी टीवी कैमरा के साथ बिजली की भी व्यवस्था किया गया है आसानी से रात को भी यहां लोग आ जा सकते है साथ ही भीतर चारो तरफ कांक्रिट सड़क का निर्माण और बैठने के लिए जगह जगह कुर्सी की व्यवस्था किया गया है।