Home देश ‘इंडिया’ मीटिंग में बनी कोऑर्डिनेशन कमेटी, शरद पवार-राउत समेत इन 13 नेताओं...

‘इंडिया’ मीटिंग में बनी कोऑर्डिनेशन कमेटी, शरद पवार-राउत समेत इन 13 नेताओं को मिली जगह

23
0

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं की औपचारिक बैठक खत्म हो गई है।

नई दिल्ली – विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं की औपचारिक बैठक खत्म हो गई है। मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई इस मीटिंग में अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका तैयार करने, आगे की रणनीति बनाने एवं साझा कार्यक्रम तय करने तथा इस मोर्चे को कुछ ढांचागत स्वरूप देने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मीटिंग में विपक्षी दलों के नेताओं के बीच तालमेल बिठाने के लिए 13 लोगों के सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। 

विपक्ष ने 13 सदस्यीय कमेटी बनाई
विपक्षी गठबंधन की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है। विपक्ष के नेताओं के बीच तालमेल बिठाने के लिए विपक्ष ने 13 सदस्यो की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई है। इस कमेटी में कांग्रेस पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है। हालांकि, अभी इसका कन्वेनर नहीं बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा।

हमें प्रतिशोध की कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं का आह्वान कि वे आने वाने कुछ महीनों में प्रतिशोध की और कार्रवाई, छापेमारी तथा गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें क्योंकि यह गठबंधन जमीन पर जितना मजबूत होगा, सरकार उसके खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों का उतना ही ज्यादा दुरुपयोग करेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक में यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सभी एजेंसियों और संस्थाओं पर पूर्ण नियंत्रण चाहती है।

खरगे ने कहा, ‘‘हमारी पिछली दोनों बैठकों की सफलता इस आधार पर तय की जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न केवल ‘इंडिया’ पर हमला किया है, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना एक आतंकवादी संगठन और गुलामी के एक प्रतीक से की।” उन्होंने कहा, ‘‘हमें आने वाले महीनों में इस सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के कारण होने वाले और हमलों, अधिक छापेमारी और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए।”

गठबंधन की बैठक में इसरो को बधाई दी
इंडिया गठबंधन की बैठक में मिशन चंद्रयान की कामयाबी के लिए इसरो को बधाई दी गई है। बता दें कि, 23 अगस्त को इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करा कर इतिहास रच दिया है। भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंडिंग कराने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है जबकि चंद्रमा की सतह को छूने के मामले में चौथा देश। 

विपक्षी गठबंधन करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
पहले से जारी अपडेट के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “विपक्ष की बैठक में जो भी फैसला लिया जाएगा वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। मीटिंग में आज सीटों को लेकर चर्चा होगी। मुझे यकीन है कि चर्चा के बाद व्यापक निर्णय लिए जाएंगे। आज देश किसानों के मुद्दों, बढ़ती बेरोजगारी, चीन की आक्रामकता का सामना कर रहा है। अगर विशेष सत्र इन सभी मुद्दों को संबोधित करेगा तो इसका स्वागत है। अगर ऐसा होगा इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए तो इससे पता चलता है कि बीजेपी घबरा गई है। मैं उनसे (केंद्र सरकार) पूछना चाहता हूं कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी, महिला आरक्षण पर समिति कब बनेगी।”