सरगुजा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की लोकप्रियता एवं उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं से भाजपा भयभीत हो गई है भाजपा मुद्दा विहीन है,भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यह भलीभांति जानता है कि रमन सरकार के पंद्रह वर्षों के कुशासन में किस तरह भ्रष्ट्राचार का इतिहास रचा गया था, भाजपा के पास जनता के पास जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसीलिए ईडी को आगे करके चुनाव के लिए मुद्दा तलाश कर रही है अर्थात ईडी भाजपा के लिए चुनाव की तैयारी कर रही है।
राजेश दुबे ने भाजपा को लताड़ते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस पार्टी के महा सम्मेलन को फेल करने के लिए सम्मेलन के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी को भेजकर कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया गया और सम्मेलन के दिन सम्मेलन में भाग लेने आ रहे कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता को दिल्ली एयर पोर्ट में गिरफ्तार किया गया, सम्मेलन को असफल करने हर हथकंडा अपनाया गया। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके गृह जिला दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भव्य कार्यक्रम आयोजित थे उसे बाधित करने के लिए मुख्यमंत्री जी के ओएसडी एवं मुख्यमंत्री जी के सलाहकार विनोद वर्मा जी के यहां ईडी भेज दी गई, विनोद वर्मा जी ने ईडी पर आरोप लगाया है कि मेरे घर से एक लाख रु की डकैती की गई है,मेरे घर से सोना ले जाया गया है जिसकी रशीद मेरे द्वारा ईडी को दिखाई गई थी,दुबे ने आगे कहा कि भाजपा ईडी को आगे करके दबंगई दिखा रही है जो घोर आपत्तिजनक एवं निंदा जनक है।
राजेश दुबे ने कहा कि पहले अंग्रेज भारतीयों पर दबंगई करते थे अब भाजपा छत्तीसगढ़ियों पर दबंगई कर रही है,जनता सब देख समझ रही है,इस बार छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को एक अंक के आंकड़े पर पटकेगी।