रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनांदगांव में विकास का कार्य पूरी तरीके से रुक गया है और राजनांदगांव के कई बड़े ऑफिस यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए गए हैं।
रायपुर – पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने दो दिवसी प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर हैं जहां प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने शहर के मोतीपुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो मोतीपुर के प्रत्येक वार्डों के लिए विकास कार्यों के लिए राशि दी गई और यहां विकास कार्य हुए। प्रधानमंत्री की योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले गरीब कल्याण योजना का लाभ भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिले साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनांदगांव में विकास का कार्य पूरी तरीके से रुक गया है और राजनांदगांव के कई बड़े ऑफिस यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए गए हैं सिर्फ पाटन और दुर्ग में ही विकास कार्य हुए हैं बाकी प्रदेश में विकास कार्य पिछड़ा हुआ है। जल जीवन मिशन में भी प्रदेश सरकार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है साथ ही आवास योजना की स्थिति भी प्रदेश में अच्छी नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री की मन की बात भी सुनी और कहा कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात का हर एपिसोड लोगों को प्रेरणा देने वाला होता है।