रायपुर – ईडी की कार्रवाई पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह में जमकर जुबानी जंग चल रही है। एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा एप पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है। ईडी को महादेव सट्टा एप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए, जो कि देश बाहर बैठा हुआ है। इस पर सरकार ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है, लेकिन ईडी राजनीतिक साजिश के तहत छत्तीसगढ़ में काम कर रही है। केवल अधिकारियों को पॉलिटिकल एंगल से ही देखा। अधिकारी का चुनाव में कैसे उपयोग कर सके, केवल यही देखा गया। भाजपा मान चुकी है कि पाटन में विजय बघेल की दाल गलने वाली नहीं है , इसलिए ईडी को भेजा गया है। ये केंद्र की राजनीतिक षडयंत्र है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो लोग चुनाव में काम कर रहे हैं, उसे बाधित करने के लिए ईडी को भेज दिया गया। इसका मतलब है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार ईडी और आईटी को भेज देगी ताकि कांग्रेस सरकार काम न कर सके। ईडी को शराब घोटाला, कोयला घोटाले का हिसाब देना चाहिए। रमन सिंह को चिटफंड और पनामा पर जवाब देना चाहिए। पिछले चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे। मुझे भी गिरफ्तार किया गया था। भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है तो ईडी को आगे कर लड़ाई चड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले भी महादेव एप पर कार्रवाई की है। कई लोग जेल में हैं तो कई बेल पर है।
‘ये टारगेट करके हमला किया जा रहा’
पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह पहले बताएं कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में किसकी रिकवरी हुई। ये रमन सिंह ने क्यों नहीं किया? चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? चिरंजीव कौन सा धंधा करते थे कि संपत्ति बढ़ गई? इनकी ऐसी कौन सी कमाई है? यह प्रजातांत्रिक तरीके से प्रचार क्यों नहीं करती? भाजपा को गलत तरीके से ही सरकार क्यों बनानी है ? टारगेट करके हमला किया जा रहा है। ऐसे में अब केवल कोर्ट का ही रास्ता बचा है।
आज दिल्ली दौरे पर सीएम बघेल
सीएम बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं। वहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद कल 12 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
सट्टा से भी जुड़े हुए हैं सरकार के तार: रमन सिंह
दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के आरोपों पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम सरकार के शराब घोटाला, कोयला घोटाला और चावल घोटाला को गिनते थे। अब यह मालूम चला कि सरकार के तार सट्टा से भी जुड़े हुए हैं।
सरकार को मंथली मोटी रकम दिया जाता था, इसे प्रमाण के साथ ईडी ने पेश किया है। महादेव एप के नाम पर जुआ और सट्टा के प्रशिक्षण के लिए दुबई भेजा जाता था। यही कौशल उन्नयन सरकार कर रही है। वर्मा के सीडी बंटवाए जाने के आरोप पर कहा कि सीडी लहराते हुए आप लोगों ने दिखाया था, इसमें हमारा हाथ है, या भूपेश जी का। जो पैसे जब्त किए गए हैं। वह कांग्रेस वालों के पास से ही जब्त किए गए हैं, भाजपा वालों के पास से नहीं। मोटी रकम कहां से आ रही है। ईडी ने 75 करोड़ का हिसाब दिया है।