बीजापुर – इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड बफर क्षेत्र के भोपालपटनम से मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने एक कांग्रेस नेता व एक अन्य व्यक्ति के घर पर दबिश देकर डेढ़ लाख रुपये का सागौन चिरान जब्त किया हैं। विभाग की इस कार्यवाही के बाद भोपालपटनम क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। तो वही भोपालपटनम से बीजापुर तक राजनीति गरमा गई है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बीजापुर इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड बफर क्षेत्र के भोपालपटनम नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक नौ से कांग्रेस पार्षद विजार खान के रालापल्ली निवास पर दबिश देकर वन अमले ने दो नग सागौन चिरान बरामद किया गया हैं। वहीं शेख बाबा पिता रहीम निवासी रालापल्ली के यहां से 68 नग सागौन चिरान सागौन चिरान बरामद कर जब्त किया गया है।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के एसडीओ मनोज बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर भोपालपटनम में सामान्य वन मंडल व इंद्रावती टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने पार्षद विजार खान व शेख बाबा के यहां से दबिश देकर सागौन चिरान पकड़ा गया। एसडीओ बघेल ने बताया कि पकड़े गए सागौन चिरान की अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार के करीब की है। इधर वन विभाग की इस छापेमारी के बाद जहां लोगों में हड़कंप मच गया है।