कवर्धा – चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर जनता को साधने के लिए नेता लगातार चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के पार्टी छोड़ने का दौर भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सत्ताधारी पार्टी को प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के प्रभाटोला में आज 110 ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। सभी ग्रामीणों को प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बताया जा रहा है कि ये सभी ग्रामीण पहले कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया करते थे, लेकिन लंबे समय से नाराज चल रहे थे।
बता दें कि इससे पहले कल भी रायगढ़ जिले के बरमकेला में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। यहां के 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। वहीं, खबर ये भी है कि कल यानि 23 अगस्त को पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम 2 हजार से ज्यादा लोगों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं।