जयेश ठाकुर डौंडीलोहारा – डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के दल्ली राजहरा के बीएसपी ओपन एयर थिएटर में आयोजित संकल्प शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए क्षेत्र की विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया ने कांग्रेस के कार्यकाल की तारीफ की और अपने कार्यकर्ताओं को पूरे लगन के साथ तन मन धन से और पूरे जोर से से कार्य करने की सलाह दी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा कर तोड़ने का काम करती है जबकि कांग्रेस हमेशा जोड़ने का कार्य करती है राहुल गांधी ने भारत जोड़ा यात्रा निकालकर नफरत को मिटा कर मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है 29 अगस्त उनकी सदस्यता समाप्त कर बांग्ला भी छीन लिया गया था सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर उन्हें सब कुछ वापस मिल गया है मणिपुर जल रहा है हजारों आदिवासियों की हत्या की गई है लेकिन केंद्र सरकार इस संबंध में कुछ नहीं बोल रही है.अपने कार्यकाल के बारे में मुख्यमंत्री ने उपलब्धि की गिनाते हुये बताया कि 9270 रुपए करोड़ कर्ज और 325 करोड रुपए सिंचाई कर माफ किया किसानों को धान का ₹2500 से ज्यादा भुगतान किया गया.
20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है मोबाइल अस्पतालों से अब तक 1.25 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में ₹ 20लाख रुपए तक इलाज की सुविधा दी जा रही है धनवंतरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां 70% तक सस्ती हो गई हैं 380 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई की जा रही है बस्तर मे 3000 स्कूल फिर से खोले गए हैं
सरकारी स्कूलों में 1 से 12 वी तक मुफ्त शिक्षा दी जा रही है आंगनबाड़ी दीदियों का मानदेय अब ₹10000 प्रतिमाह एवं मितानिन को राज्य मद से अतिरिक्त 2200 रुपये दिया जा रहा है प्रदेश की जनता का बिजली बिल आधा कर दिया गया है सरकारी कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही ओल्ड पेंशन स्कीम को पुनः बहाल किया गया है.
गरीब परिवार को एक रुपए की दर से 35 किलो चावल एवं एपीएल परिवार को ₹10 किलो की दर से चावल प्रतिमाह वितरित किया जा रहा है
तेंदूपत्ता पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा बढ़कर ₹4000 कर दिया गया है बेरोजगार युवकों को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है सात की जगह अप 65 लघु वनोपजो को समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है भूमिहीन किसी मजदूरों को सालाना ₹7000 सहायता दिया जा रहा है अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार के लिए अब तक 1000 करोड रूपये प्रदान किया गया है इसी तरह पार्षदों का निधि बढ़कर उनका सम्मान किया गया है किसान वर्ग भी काफी खुश है उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अबकी बार 75 पर का नारा भी लगवाया आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया.
आज के इस कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, संतराम नेताम विधायक केशकाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ,पूर्व विधायक डोमेद्र भेड़िया ,मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ,नपा उपाध्यक्ष शिबू नायर,रति कोसमा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, संगीता नायर पुनित सेन मौजूद थे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय ग्राम डौंडीलोहारा से संकल्प शिविर में दल्ली राजहरा पहुंचे संतराम नेताम सुरेंद्र शर्मा राजेश तिवारी संगठन प्रभारी शाहिद खान अनिल लोढा ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश कोराम गोपाल प्रजापती भोलाराम देशमुख हस्तीमल सांखला विद्या शर्मा गुलाब भंसाली लक्ष्मण भंडारी उत्तम ठाकुर झूमूक परसाई नेतराम भांडेकर गंगाराम देशमुख दिलीप बघेल गणेश राम मेघनाथ साहू सरोज पटेल ममता शर्मा लोकेश्वरी गोपी साहू राजाराम तरम माधव गिरी थी लक्ष्मि भोयर हेमलाल जनपद सदस्य खिलावन साहू धर्मेंद्र तिवारी अन्नकालु साहू संतोष गुप्ता प्रेमचंद जैन सुब्रत देशमुख राजू प्रभाकर विकास लोढ़ा कान्हा टॉक ,संजय गुप्ता, गोपी साहू, सोबू राजपूत,अशोक चनाव नारायण सिंहा,झुमुक कोसमा अनीता साहू, सोहदरा देवांगन एवं सभी कांग्रेसजन आयोजित संकल्प शिविर में अपनी उपस्थिति दिये