Home छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी की भारी बारिश की चेतावनी, इन...

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी की भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

58
0

 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है.

रायपुर – देश के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा रही है, कहीं से बाढ़ की खबरें आ रही हैं  तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. इसी बीच भारत मौसम विभाग ने अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, जिसको लेकर मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ में कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.

इन जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए छत्तीसगढ़ के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा सुकमा, नारायणपुर जिला में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है, जिसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह पूरी तरह सतर्क रहें और सावधानी बरतें क्योंकि आने वाले 24 घंटों में इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

ऑरेंज और येलो अलर्ट किया गया जारी
छत्तीसगढ़ के बालोद, कांकेर, कोंडागांव व गरियाबंद जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है. इन इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रदेश के राजनांदगांव व धमतरी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है. इन इलाकों में मौषम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौषम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.

 किन इलाकों में कितनी बारिश

 पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 12, घरामा में 8, फरसगांव, बस्तर, जगदलपुर, कोंडागांव  में 7, केशकाल,कांकेर भैरमगढ़, उसूर, बकावंड,  नारायणपुर में 6, लोहंडीगुड़ा, पखांजुर, बालोद, बडेराजपुर, चांपा में 5, शिवरीनारायण, भानुप्रतापपुर अंतागढ़, सारंगढ़, चिंदगढ़ में 4, बिलाईगढ़, भोपालपट्टनम, सुकमा, पामगढ़, मैनपुर, कोटा, बलौदा में 3  सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है और कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.

आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
मौषम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून द्रोणिका अनूपपुर, सीकर, ग्वालियर, सतना, पेंड्रा रोड, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र ओडिशा और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. छत्तीसगढ़ में आज 10 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.