Home छत्तीसगढ़ बारिश के लिए भीमादेव को मनाने मैनपुर क्षेत्र के झाकर,पुजारी, बैगा,वरिष्ठजन देहारगुडा...

बारिश के लिए भीमादेव को मनाने मैनपुर क्षेत्र के झाकर,पुजारी, बैगा,वरिष्ठजन देहारगुडा में कर रहे हैं विशेष पूजा अर्चना

34
0

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में इस वर्ष पर्याप्त बारिश के अभाव में खेती किसानी कार्य थम गया है,

बारिश करवाने वाले देवता भीमादेव को मनाने आज शुक्रवार रात 09 बजें से भाठीगढ़ राज के ग्राम प्रमुख वरिष्ठजन, झाखर पुजारी बैगा शाम 5 बजे मैनपुर से 6 किमी दूर देहारगुड़ा में बड़ी संख्या में एकत्र होकर पूरी रात भीमादेव को मनाने पूजा अर्चना कर रहे हैं।

क्षेत्र के वरिष्ठ हेमसिंह नेगी, प्रेमसाय जगत, छबि दीवान, पवन दीवान, थानुराम पटेल ,पवन दीवान,देवन नेताम, लोकेश साण्डे ने बताया क्षेत्र में इस वर्ष पर्याप्त बारिश नही होने के कारण खेती किसानी का कार्य थम गया है खेती किसानी पिछड़ गया है अच्छी बारिश की कामना को लेकर भीमादेव को प्रसन्न करने जात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैवाद्ययंत्रो की धून में भीमादेव को मनाया जायेगा रात्रि जागरण किया जा रहा है