Home देश ’15 अगस्त को पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर आऊंगा, लेकिन…’,...

’15 अगस्त को पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर आऊंगा, लेकिन…’, शरद पवार का देवेंद्र फडणवीस पर तंज

21
0

एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार  (17 अगस्त) को पीएम मोदी पर उनके स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को लेकर हमला किया.

मुंबई – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) के चीफ शरद पवार ने गुरुवार  (17 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को लेकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा. 

महाराष्ट्र के बीड कस्बे में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा, ” महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में ‘‘पुन: वापस आने की’’ बात की. फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटे, बल्कि एक निचले पद पर वापस आए. कोई सोच सकता है कि वह (मोदी) किस पद पर लौटेंगे.” 

दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार (15 अगस्त) को कहा था कि अगले साल 15 अगस्त को भी मैं लाल किले से आपको देश की उपलब्धियां बताऊंगा. अगले साल लोकसभा चुनाव है. इसमें अगर बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलता है तो पीएम मोदी फिर से लाल किले से तिरंगे फहराएंगे.

वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अपनी जीत के दावे कर रहा हैं और अगर ऐसा होता है तो पीएम मोदी 2024 के स्वतंत्रता दिवस में लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा पाएंगे. 

बीजेपी पर क्या कहा?
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह एक ओर स्थिर सरकार देने की बात करती है, लेकिन राज्यों में विधिवत निर्वाचित सरकारों को गिरा देती है. 

पीएम मोदी ने क्या कहा था?
स्वतंत्रता दिवस यानी मंगलवार (15 अगस्त) के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान, पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.’’